Friday, July 18, 2025

CG: ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक महिला की मौत… हादसे में 28 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, फरार ड्राइवर की तलाश जारी

महासमुंद: जिले के नेशनल हाईवे- 53 पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं करीब 28 लोग घायल हैं। इनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच एनएच- 53 पर मुंगई माता मंदिर के पास ट्रक (क्रमांक OD15X3396) ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में कुल 39 लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 5 लोगों को गंभीर चोट आई है।

इसी ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी थी टक्कर, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार, तलाश जारी।

इसी ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी थी टक्कर, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार, तलाश जारी।

चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंचे लोग

घटना के बाद टक्कर की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया। यहां से 3 घायलों को रेफर किया गया। जिसमें से एक को रायपुर और 2 को महासमुंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है, साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया।

घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया।

गिरौदपुरी से दर्शन कर लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में सवार सभी लोग तुमगांव क्षेत्र के खैरझिटी निवासी हैं। ये गुरुवार सुबह ट्रैक्टर में सवार होकर गिरौदपुरी दर्शन के लिए गए थे, जहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img