मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति पुतिन की शुक्रवार को सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक 23 वर्षीय पत्रकार ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। किरिल के हाथ में एक प्लेकार्ड था, जिस पर लिखा था – ‘आई वॉन्ट टु गेट मैरीड’।
वायरल वीडियो में रूस के लोकल टीवी जर्नलिस्ट किरिल बाजानोव ने पुतिन से सवाल पूछने से पहले दर्शकों से कहा
मेरी गर्लफ्रेंड ये देख रही है। ऑल्गा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? प्लीज, मुझसे शादी कर लो… मैं तुम्हें प्रपोज कर रहा हूं।
कुछ देर बाद लाइव ब्रॉडकास्ट की होस्ट ने अपडेट देते हुए कहा, ‘हमें ब्रेकिंग न्यूज मिल रही है, किरिल बाजानोव की गर्लफ्रेंड ओलेचका ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया है, अब वो किरिल से शादी करेंगी।’
होस्ट की घोषणा के बाद दर्शकों के साथ पुतिन भी ताली बजाने लगे। तभी पत्रकार ने पुतिन को निमंत्रण देते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति महोदय, हमें अपनी शादी में आपको देखकर बहुत खुशी होगी।’
पुतिन ने शादी के निमंत्रण का जवाब नहीं दिया, बल्कि आर्थिक सहायता की पेशकश की। उन्होंने कहा – ‘किरिल परिवारों की आर्थिक स्थिति के बारे में पूछ रहे थे। और यह सही है। अब हम चंदा इकट्ठा करेंगे और कम से कम उनकी शादी के लिए पर्याप्त धन जुटाएंगे।’

(Bureau Chief, Korba)




