Sunday, November 3, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर में हादसा, सड़क पर गई जान... एक्टिवा से गिरी महिला, पीछे...

रायपुर में हादसा, सड़क पर गई जान… एक्टिवा से गिरी महिला, पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए शरीर पर चढ़े, मौके पर मौत

रायपुर: रविवार सुबह रायपुर में हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि घटना बेहद भयावह थी। चंद सेकेंड में हुई इस घटना ने महिला की जान ले ली। सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई, पुलिस को खबर दी गई। अब घटना की जांच की जा रही है।

एक्सीडेंट रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक के पास। हुआ संतोषी नगर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर आए एक ट्रक की वजह से महिला की मौत हुई। घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला का शव एक मालवाहक के जरिए पोस्टमार्टम कराने भेजा गया।

इस तरह भेजा गया महिला का शव।

इस तरह भेजा गया महिला का शव।

महिला के भतीजे राजकुमार यादव से मिली जानकारी के मुताबिक वो और उसकी बुआ मंदिर हसौद इलाके में उड़िया बस्ती में रहतेे। बुआ रामाबाई यादव का परिवार भी यहीं दूसरे मकान में रहता था। रोजी-मजदूरी करने वाले इस परिवार से ताल्लुक रखने वाली रामाबाई को पचपेड़ी नाका में किसी काम से आना था। उसने भतीजे से पचपेड़ी नाका तक ले जाने को कहा। राजकुमार अपने स्कूटर पर रामाबाई को यहां ले आया।

राजकुमार ने बताया कि सुबह तकरीबन 9:00 बजे मैं पचपेड़ी नाका बुआ को लेकर पहुंचा। हमें लक्ष्मी नगर जाना था। उसी समय बायपास रोड पर एक ऑटो के सामने से आ जाने की वजह से मैंने अपनी एक्टिवा का ब्रेक लगाया। झटके से मेरी बुआ नीचे गरी तभी पीछे से आ रहे ट्रक जिसका नंबर यूपी 78 NH 8224 था, ने बुआ को कुचल दिया। उनका शरीर पहियों के नीचे आ गया मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। अब इस मामले में पुलिस ने यूपी के ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक सप्ताह में इसी इलाके में तीसरी मौत
रविवार को सड़क हादसे में मारी गई महिला रामा बाई अकेले इस इलाके में हादसे का शिकार नहीं हुई। टिकरापारा थाना इलाके में बीते 7 दिनों में इस तरह हादसे का शिकार होकर मरने वालों की संख्या अब तीन हो गइ है। इससे पहले रविवार के ही दिन बाेरियाखुर्द तालाब के पास बाइक पर सवार दो युवक किनारे खड़े ट्रक से जा टकराए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular