Wednesday, September 17, 2025

बिलासपुर-नेशनल हाईवे में हादसा, महिला की मौत… तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बच्ची समेत तीन गंभीर को अस्पताल में कराया भर्ती

BILASPUR: बिलासपुर में रायपुर नेशनल हाईवे में सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को चक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बावली में रहने वाले प्रकाश कौशिक अपने रिश्तेदार कचरा बाई वर्मा (35), दुखिया वर्मा (60) और सात वर्षीय बच्ची दुर्गेश्वरी वर्मा को बाइक में लेकर किसी काम से ग्राम कोटमी जा रहा था। अभी उनकी बाइक सरगांव के पास नेशनल हाईवे में मोहभट्‌ठा मोड़ के पास पहुंची थी। तभी नेशनल हाईवे में आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला कचरा बाई के सिर में गंभीर चोंट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसके चलते लोगों को पता नहीं चल सका है कि किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 की टीम को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सरगांव अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी कर रही है।

नेशनल हाईवे में नहीं थम रही दुर्घटना
बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में इन दिनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। तीन दिन पहले ही सड़क हादसे में रायपुर रोड में सरगांव के पास ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी विष्णु साहू की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। सोमवार की सुबह भी सरगांव के पास नेशनल हाईवे में पथरिया मोहभट्ठा मोड़ के पास हादसा हो गया और महिला की जान चली गई।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories