Sunday, October 5, 2025

अहमदाबाद विमान हादसा: ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर लगी लाइनें, अब तक 270 शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ, गुजरात सरकार ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

अहमदाबाद: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। हादसे में केवल एक यात्री के जिंदा बचा है। मारे गए 241 लोगों में 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था।

5 मृतक मेडिकल हॉस्टल के हैं

विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर है।

सिविल अस्पताल में एक के बाद एक शवों से भरी एंबुलेंस सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में भेजी जा रही है। अब तक 270 शवों के पोस्टमॉर्टम किए जा चुके हैं। गुजरात सरकार ने मृतकों और घायलों के परिजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9978405304 और 079 232 51900 जारी किए हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बड़ादमाली प्राथमिक शाला बड़ादमाली में बच्चों की पढ़ाई में आई नई ऊर्जा

                                    युक्तियुक्तकरण  से अभिभावकों ने जताया आभाररायपुर: प्राथमिक शाला बड़ादमाली...

                                    रायपुर : राजनांदगांव व डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केन्द्र प्रारंभ

                                    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया लोकार्पणरायपुर: विधानसभा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories