Tuesday, December 30, 2025

              केदारनाथ में एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी यात्री सुरक्षित, ऋषिकेश एम्स से मरीज लेने आ रहा था; लैडिंग के वक्त हुआ हादसा

              रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे- पायलट, डॉक्टर और नर्स। तीनों सुरक्षित हैं। बताया जा रहा कि हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज लेने केदारनाथ आ रहा था। लैंडिंग से वक्त अचानक बेकाबू होकर जमीन पर गिर गया। हादसा हेलिकॉप्टर का टेल बान टूटने से हुआ।

              एम्स के PRO संदीप कुमार ने बताया- संजीवनी एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ गया था। मरीज को एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था, लेकिन हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलिकॉप्टर में कोई दिक्कत आने की वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

              वहीं, रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया- पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान एयर एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था, जिस वजह से वह अचानक नीचे गिर गया।

              3 तस्वीरें देखिए…

              9 दिन पहले 6 लोगों की हुई थी मौत

              उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 8 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी हैं। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुआ।

              हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था।

              इस हादसे में एक महिला की भी मौत हो गई।

              इस हादसे में एक महिला की भी मौत हो गई।

              जहां हादसा हुआ, उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर है। यह पहाड़ी इलाका है। ऐसे में पुलिस और SDRF की टीम रस्सी के सहारे घटनास्थल तक पहुंचीं।

              करीब 3 घंटे रेस्क्यू के बाद सभी को बाहर निकाला। 5 महिला पर्यटकों और पायलट की मौके पर मौत हो गई। सिर्फ एक पुरुष जीवित है, जिसे रेस्क्यू कर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है।

              हादसे के बाद उत्तरकाशी में केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई। तीनों हेलीपैड- गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भरेंगे।

              हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था। देहरादून से उड़ान भरी थी।

              हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था। देहरादून से उड़ान भरी थी।

              250 मीटर खाई में गिरा था हेलिकॉप्टर

              हादसे के बाद SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि हेलिकॉप्टर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरा था। टीम ने घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। एक घंटे से ज्यादा वक्त के बाद टीम घटनास्थल तक पहुंच पाई। इसके बाद सबसे पहले घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। बाद में शवों को बाहर लाया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              Related Articles

                              Popular Categories