अंबिकापुर (BCC NEWS 24): लायंस क्लब महामाया के द्वारा 29 अप्रैल शाम को 5:00 बजे फियोना कैपिटल सर्विसेज के सामने सदर रोड के पास पशु, पक्षी, जानवरों एवं गाय को पानी पिलाने वाला कोटना का शुभारंभ किया गया । इस संबंध में लॉयंस क्लब महामाया के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी में मानव के साथ साथ पशु-पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरत होती है। हमारे साथियों ने मिलकर इस पर विचार किया और शहर में एक अभियान चलाने का निर्णय लिया, जिसमें सभी सदस्य शहर के प्रमुख-प्रमुख स्थानों में जाकर गाय एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के लिए कोटना रखने पर एक मत हुए । इसी क्रम में आज शहर के विभिन स्थानों में कोटना वितरण किया गया। इस दौरान लायंस विपांशु अग्रवाल , लायंस वैभव अग्रवाल, लायंस अंचल विश्वकर्मा, लायंस ईशान अग्रवाल , लायंस मोहक गर्ग सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)