Tuesday, July 1, 2025

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को धमकी दी: कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे

वाशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने इजराइल के बंधकों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी तक रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

ट्रम्प का यह बयान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा से मुलाकात के बाद आया है। सारा ने रविवार को फ्लोरिडा के ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में ट्रम्प से मुलाकात की थी। दोनों ने साथ डिनर भी किया था। इस दौरान सारा ने ट्रम्प से गाजा जंग और बंधकों की रिहाई को लेकर बात की थी।

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1208 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी। हमास ने इजराइल के 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। इनमें से कुछ बंधकों की मौत हो चुकी है। 97 बंधक अभी भी हमास के पास हैं। इजराइली आर्मी के मुताबिक इनमें से भी 35 बंधकों की मौत हो गई है।

फ्लोरिडा में रविवार को ट्रम्प के साथ बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा और बेटे येर ने डिनर किया।

फ्लोरिडा में रविवार को ट्रम्प के साथ बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा और बेटे येर ने डिनर किया।

इस हफ्ते पेरिस जाएंगे ट्रम्प ट्रम्प इस हफ्ते के अंत में पेरिस जाने की योजना बना रहे हैं। वहां वे 7 दिसंबर को नोट्रेडैम कैथेड्रल चर्च के पुनः उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह ट्रम्प की पहली विदेश यात्रा होगी।

फ्रांस सरकार ने ट्रम्प को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प की टीम इस यात्रा को लेकर फ्रांसीसी अधिकारियों से कई दिनों से बात कर रही थी।

नोट्रेडैम कैथेड्रल चर्च पेरिस में है, इसे करीब 850 साल पहले बनाया गया था।

नोट्रेडैम कैथेड्रल चर्च पेरिस में है, इसे करीब 850 साल पहले बनाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक न्योता मिलते ही ट्रम्प तुरंत फ्रांस जाने के लिए तैयार हो गए। ट्रम्प को नोट्रेडैम कैथेड्रल से काफी लगाव है। अप्रैल, 2019 में जब यहां आग लगी थी तो ट्रम्प ने इस पर दुख जताया था। इस समारोह में 50 राष्ट्राध्यक्षों के आने की उम्मीद है।


                              Hot this week

                              रायपुर : #CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व...

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img