Friday, August 22, 2025

थाने के पास खड़ी गाड़ियों में आग लगाने वाला गिरफ्तार… पहले भी एक होटल को कर चुका है आग के हवाले, 5 की हुई थी मौत

RAIPUR: रायपुर के कोतवाली थाने में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना परिसर में आगजनी के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो इसमें एक व्यक्ति नजर आया। जो आसपास के कागज और गत्ते की मदद से जब्त की हुई गाड़ियों की तरफ जा रहा है। फिर कुछ मिनटों बाद गाड़ियों में भयानक आग लग जाती है। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

आरोपी मंगल कौशिक उर्फ जैकी (50) ने 2017 में गोलबाजार क्षेत्र के तुलसी होटल में भी आग लगाई थी। जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उस वक्त गिरफ्तार होने के बाद ये आरोपी गैर इरादतन हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आ गया था। लेकिन अब इसने फिर एक बार आगजनी कर दिया।

थाने में और इसके पास खड़ी गाड़ियों को किया था आग के हवाले, दूर तक उठा था धुएं का गुबार।

थाने में और इसके पास खड़ी गाड़ियों को किया था आग के हवाले, दूर तक उठा था धुएं का गुबार।

कोतवाली थाना टीआई के मुताबिक, आरोपी अपने परिवार के साथ लाखे नगर में ही रहता है। वो मानसिक रूप से भी स्वस्थ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के चेहरे की पहचान की गई और उसे रास्ते से घूमते हुए पकड़ा गया।

सीसीटी में गाड़ियों में आग लगाते कैद हुआ आरोपी, जमानत पर छूट कर आया था बाहर।

सीसीटी में गाड़ियों में आग लगाते कैद हुआ आरोपी, जमानत पर छूट कर आया था बाहर।

धू-धू कर जलती रही गाड़ियां

बीते 16 अप्रैल की देर रात 3 बजे के करीब कोतवाली थाने के बगल में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। थाने में जब्त की गई गाड़ियों में भी आग लगी थी। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

आग पर काबू पाने तक कई वाहन जलकर नष्ट हो गए, मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल की टीम।

आग पर काबू पाने तक कई वाहन जलकर नष्ट हो गए, मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल की टीम।

जानकारी मिली थी कि जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।

CCTV में आरोपी कुछ सामान हाथ में लेकर गाड़ियों की तरफ आगे बढ़ता दिख रहा है।

CCTV में आरोपी कुछ सामान हाथ में लेकर गाड़ियों की तरफ आगे बढ़ता दिख रहा है।

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेसिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। तेज लपटों ने उनके मकानों की बाहरी दीवार को भी झुलसा दिया था। हालांकि हादसे में किसी के झुलसने की खबर नहीं आई थी। अब इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



                          Hot this week

                          रायपुर : 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन

                          महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा महतारी सदन-...

                          Related Articles

                          Popular Categories