कोरबा(BCC NEWS 24): आर्यन कोल बेनिफिकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल के निवासी है जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए नकदी रकम सहित 50 लाख रुपय कीमती जेवरातों की चोरी कर ली थी। बताया जा रहा है,कि एसीबी के संचालक दीपावाली से पूर्व अपने गृहग्राम गए हुए थे। घर की जिम्मेदारी नौकरानी को दी गई थी जो 8 नवंबर को घर की सफाई कर चली गई थी। अगली सुबह जब वह घर पहुंची तो चोरी की घटना घट चुकी थी। वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और सात टीम बनाकर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की। पुलिस की जांच में घर के पीछे कुछ वस्तु मिली जिसके आधार पर आरोपियों का सुराग मिल गया,और उनकी गिरफ्तारी हो गई।