Wednesday, July 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- बालको टाउनशीप में देर रात विचरण करता नजर...

BCC NEWS 24: कोरबा- बालको टाउनशीप में देर रात विचरण करता नजर आया भालू… कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल

कोरबा/बालको(BCC NEWS 24) – बालको टाउनशीप के चारो ओर घने जंगल है। जंगलो में वन्य प्राणियों की मौजूदगी है। ठण्ड बढ़ने के बाद वन्य प्राणी आबादी वाले इलाको में प्रवेश कर रहे है। टाउनशीप में लगे अमरुद, बेर सहित अन्य फलो की भरमार है जिसे खाने के लिए भालू अक्सर टाउनशीप आतें है। इसी तरह से कल रात्रि एक भालू जंगल छोड़कर टाउनशीप में घुस आया वह टाउनशीप स्थित मकानो के इर्द गिर्द विचरण कर रहा था,भालू को देख कालोनी वासी घरों में दुबक गए थे उसके बाद भालू जंगल में लौट गया।

बालको प्लांट में रात्रि पाली में काम करने वाले कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे है,लेकिन भालुओं ने बालको टाउनशीप में रहने वाले लोगो को अभी तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। ठंड का मौसम शुरू होते ही खाने की तलाश में वन्य प्राणी शहरों की ओर रुख कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular