Wednesday, May 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- इंद्रावती नदी में डूबे NMDC के 2 कर्मचारी:...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- इंद्रावती नदी में डूबे NMDC के 2 कर्मचारी: परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे; पैर फिसलने से हुआ हादसा, अभी तक कोई सुराग नहीं…

जगदलपुर/दंतेवाड़ा: बारसूर सातधार में पिकनिक मनाने गए 2 लोग इंद्रावती नदी में डूब गए। दोनों दंतेवाड़ा के किरंदुल,नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (NMDC) के कर्मचारी हैं। हादसा रविवार देर शाम का है। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से हादसा हुआ है। इधर गोताखोरों की टीम दोनों को ढूंढने में लगी हुई है। फिलहाल अंधेरा होने की वजह से अब तक दोनों कर्मचारियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, किरंदुल के NMDC कर्मी प्रदीप दत्ता (50) और संजय राय (45) अपने परिवार के साथ बारसूर सातधार में पिकनिक मनाने गए हुए थे। यहां पुल के नीचे पिकनिक स्पॉट पर खाना खाने के बाद नदी में उतरे। पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए। परिजनों ने देखा व चीखने लगे। पुल के ऊपर मौजूद CRPF 195 BN के जवानों को हादसे की सूचना दी गई। इसके बाद बारसूर पुलिस के साथ गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular