Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़ में कोरोना- CM बघेल बोले- तीसरी लहर से...

BCC News 24: छत्तीसगढ़ में कोरोना- CM बघेल बोले- तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत, आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगेगी। कोरोना से बचाव के लिए जो नियम लागू किए गए हैं लोग उनका पालन करें। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जिलों कलेक्टरों को आवश्यक कदम उठाने को कहा जिसके बाद कई जिलों में धारा 144 लागू किया गया।

देखें आंकड़ें
मंगलवार को प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular