Wednesday, May 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- स्वच्छतम राज्य का अवार्ड लेकर लौटे मुख्यमंत्री... एयरपोर्ट...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- स्वच्छतम राज्य का अवार्ड लेकर लौटे मुख्यमंत्री… एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, CM भूपेश ने कहा- सफाई को अर्थव्यवस्था से जोड़ा; कचरे-गोबर के पैसे मिलने लगे, इसलिए लोग स्वच्छता के प्रति हुए जागरूक…प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत किया गया। स्वच्छ अमृत महोत्सव में छत्तीसगढ़ को मिले स्वच्छतम राज्य का अवार्ड राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों ग्रहण कर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अभिनन्दन के लिए एयरपोर्ट पर विशाल जनसमूह उपस्थित रहा, लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी स्वच्छ राज्य का सम्मान मिलने पर ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस उपलब्धि पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव और विधायक श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री देवेंद्र यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
राजधानी रायपुर
स्वामी विवेकानंद विमानतल
उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular