Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- क्रिकेटर को पत्रकार की धमकी पर BCCI...

BCC News 24: BIG न्यूज़- क्रिकेटर को पत्रकार की धमकी पर BCCI सख्त.. बोर्ड मामले की जांच करेगा, पूर्व कोच शास्त्री ने कहा- तुरंत एक्शन लिया जाए

नईदिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को एक पत्रकार द्वारा धमकाए जाने के मामले की जांच करेगा। दरअसल साहा ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले में तुरंत जांच करने की मांग की है।

पत्रकार द्वारा साहा को किए गए मैसेज का स्क्रीन शॉट।
पत्रकार द्वारा साहा को किए गए मैसेज का स्क्रीन शॉट।

साहा की ओर से जारी स्क्रीन शॉट में लिखा था, ‘आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना है जो मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’

इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सएप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, ‘आपने कॉल नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

BCCI सख्त
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने बातचीत में बताया है कि साहा अभी भी BCCI के कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं। ऐसे में उनके आरोपों को BCCI ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का फैसला किया है। यह भी जांच होगी कि क्या अन्य प्लेयर के साथ भी ऐसी घटना हुई है।

पूर्व कोच ने जांच की थी मांग

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साहा का समर्थन करते हुए जांच करने की मांग की थी। शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि यह हैरान करने वाला है कि एक खिलाड़ी को पत्रकार धमका रहा है। यह अपने पद का दुरुपयोग करना हुआ। यह टीम इंडिया के साथ लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा कि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस मामले में तुरंत दखल देना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular