Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिल्डमार्ट में घुसा भालू... बाहर बैठे कर्मचारी ने भाग कर बचाई जान,...

बिल्डमार्ट में घुसा भालू… बाहर बैठे कर्मचारी ने भाग कर बचाई जान, अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं जंगली जानवर

कांकेर: जिले के बाइपास मार्ग पर बिल्डमार्ट में भालू घुस आया। बाहर बैठे कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना बिल्ड मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब मार्ट का एक कर्मचारी बाहर बनी झोपड़ी में बैठा हुआ था, तभी भालू सड़क पार कर मार्ट की तरफ आ गया।

जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी बिल्ड मार्ट के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। अचानक कर्मचारी की नजर भालू पर पड़ गई। भालू दौड़ता हुआ मार्ट में घुस रहा था। कर्मचारी भालू को देखकर बहुत डर गया। उसने किसी तरह खेत की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद भालू वहां से भाग निकला, तब जाकर कर्मचारी की जान में जान आई। ये राहत की बात रही कि बिल्ड मार्ट बाइपास पर ऐसी जगह है, जहां ज्यादा लोगों का आना-जाना नहीं रहता है।

बिल्डमार्ट में झोपड़ी के पास भालू।

बिल्डमार्ट में झोपड़ी के पास भालू।

कांकेर शहर और आसपास के इलाकों में लगातार वन्यप्राणियों की मौजूदगी बनी हुई है। वे रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। बीते दिनों ठेलकाबोड़ में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल था। वहीं भालू तो अक्सर रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular