पटना: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली है। धमकी देने वाला शख्स ने चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ बिग बॉस का मंच साझा किया तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे।
पवन सिंह के मुताबिक, शनिवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले शख्स ने कहा- हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बोल रहे हैं। इसके बाद कहा- तुम्हें सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है। इसके साथ ही मोटी रकम की भी डिमांड की।
बता दें कि पवन सिंह को आज बिग बॉस फिनाले में शामिल होना है। इससे पहले धमकी भरा कॉल आया है।
आरोप के मुताबिक, कॉल में उनसे मोटी रकम की मांग भी की गई। डिमांड पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा कि धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के कार्यक्रम और उनके मूवमेंट को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फिनाले में शामिल होंगे पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं। उन्हें बिग बॉस- 19 के फिनाले में शामिल होना है। इसको लेकर वो काफी उत्साहित थे। धमकी के बावजूद वो फिनाले में शामिल होंगे। रविवार की रात 9 बजे से बिग बॉस फिनाले लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही कॉल के सोर्स की जांच में जुट गई है।
पवन सिंह रियलिटी शो छोड़ राजनीति में आए
पवन सिंह को ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन-3’ के एक एपिसोड में भी देखा गया, जहां वह सभी कंटेस्टेंट्स के साथ ‘स्त्री-2’ के गाने पर डांस करते दिखाई दिए थे। इसके पहले वह ‘राइज एंड फॉल’ का भी हिस्सा रहे थे, जहां धनश्री वर्मा के साथ उनकी दोस्ती चर्चा में रही थी। इस रियलिटी शो को छोड़कर राजनीति में आए और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जनसभाएं की।

रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट है सलमान खान।
बिश्नोई के टारगेट पर क्यों है सलमान खान
साल 1998 से सलमान खान और बिश्नोई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। सलमान ने अपने ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म के को-स्टार्स के साथ कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था, जिसे समुदाय पवित्र मानता है।
यह मुद्दा हाल ही में फिर से उठा, जब 12 अक्टूबर को मुंबई में पॉलिटिशियन और सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत हो गई। सलमान को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज भी मिला था, जिसमें बाबा सिद्दीकी की तरह बिश्नोई गैंग द्वारा मारे जाने से बचने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे।

(Bureau Chief, Korba)




