Friday, May 17, 2024
Homeदेश-विदेशBIG NEWS- एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4200...

BIG NEWS- एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4200 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी है और 4209 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि इस दौरान देशभर में 2 लाख 59 हजार 269 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और देशभर में पिछले 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए थे.

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4209 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है.

कोविड-19 के नए मामलों में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर कमी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 59 हजार 269 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बुधवार (19 मई) को देशभर में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए थे.

पिछले 1 हफ्ते में Covid-19 के नए केस

तारीखकोरोना केस
21 मई259269
20 मई276070
19 मई267334
18 मई263533
17 मई281386
16 मई311170
15 मई326098
14 मई343144
13 मई362727

पिछले एक सप्ताह में Coronavirus से होने वाली मौत

तारीखकोरोना से मौत
21 मई4209
20 मई3874
19 मई4529
18 मई4329
17 मई4106
16 मई4077
15 मई3890
14 मई4000
13 मई4120

लगातार कम हो रहे हैं कोविड-19 के एक्टिव केस

कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं, हालांकि इस बीच राहत की बात है कि रोजाना नए केस से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं और लगातार एक्टिव केस में कमी आ रही है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 27 लाख 5 हजार 901 हो गई है. देशभर में 30 लाख 33 हजार 408 लोगों का इलाज चल रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular