Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-विदेशBIG NEWS- पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का हुआ अपहरण....पिटाई और जान से मारने...

BIG NEWS- पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का हुआ अपहरण….पिटाई और जान से मारने की धमकी के बाद छोड़ा….

एडिनबरा। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टूअर्ट मैक्गिल के अपहरण के मामले में आस्ट्रेलियाई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों लोगों को पुलिस ने सुबह होने से पहले छापामार कार्रवाई कर सिडनी से गिरफ्तार किया.पूर्व आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैक्गिल ने आस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट मैच खेले हैं. मैक्गिल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में प्रतिभावान बॉलर के तौर पर उभरे थे, लेकिन शेन वार्न के आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में प्रवेश करने के साथ ही उनकी समय से पहले ही राष्ट्रीय टीम से विदाई हो गई. मैक्गिल के अपहरण को लेकर पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को तीन आदमियों ने उसे रास्ते में रोका और गाड़ी में बिठाकर ले गए थे. शहर से बाहर ले जाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उनकी पिटाई करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए करीबन घंटे भर बाद छोड़ दिया था.आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स पुलिस के सुपरिटेंडेंट अंथनी होल्टन के अनुसार, भले ही मैक्गिल का घंटे भर के लिए अपहरण हुआ हो, लेकिन यह काफी परेशानी वाला वक्त रहा है. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं में से एक व्यक्ति को मैक्गिल पहचानते हैं. और घटना के बाद से मैक्गिल परेशान हैं.घटना की विस्तृत जांच के बाद पुलिस की स्ट्राइक टीम ने बुधवार सुबह सिडनी में अपहरणकर्ताओं के छिपने की जगह में दबिश देकर उन्हें पकड़ने में कामयाबी पाई. पकड़े गए आरोपियों में से एक 27, दूसरा 29, तीसरा 42 और चौथा 46 साल का है. हालांकि, अपहरण के दौरान किसी तरह के पैसों की लेन-देन नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने पैसों को ही अपहरण की मुख्य वजह मान रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular