Saturday, May 18, 2024
HomeकोरोनाBIG NEWS- इस जिले के SP का हुआ कोरोना से निधन...पाजिटिव होने...

BIG NEWS- इस जिले के SP का हुआ कोरोना से निधन…पाजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज…

उत्तरप्रदेश. एटा पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार का जिला अस्तपाल की इमरजेंसी में निधन हो गया. कोरोना पाजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन चल रहा था. इसके बाद हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.राहुल कुमार करीब दस दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे और तभी से होम आइसोलेशन में थे. बुधवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें जिला अस्तपाल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर डीएम डॉ विभा चहल, एसएसपी उदयशंकर सिंह समेत अधिकारी पहुंच गए. कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से उनके भाई की भी मौत हो गई थी. राहुल कुमार बुधवार को व्यायाम करते समय गिर पड़े और उनका निधन हो गया.राहुल कुमार 2001 बैच के पीपीएस अधिकारी थे और एटा में पिछले करीब एक साल से एसपी क्राइम के पद पर ही तैनात थे. इससे पहले भी पंचायत चुनाव में संक्रमित होने के बाद जिले के एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार भदोरिया की भी मौत हो गई थी. मृतक एसपी क्राइम राहुल कुमार द्वितीय बहुत ही अच्छे अधिकारी थे. वे जनता में भी बहुत लोकप्रिय थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular