Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG News- 19 साल की 'लेडी डॉन' पुलिस गिरफ्त...

BCC News 24: BIG News- 19 साल की ‘लेडी डॉन’ पुलिस गिरफ्त में.. फेसबुक पर लाइव होकर विरोधी गैंग को सरेआम देती धमकियां, गालियां तो इतनी भद्दी की सुनने वालों के कान फट जाएं.. पूरे जिले में इस लड़की का खौफ

राजस्थान के क्राइम वर्ल्ड में उभरी ‘लेडी डॉन’ आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई। करौली की 19 साल की रेखा मीना काे तमंचे पर डिस्को के साथ शराब पार्टी का शौक है और गैंगवार उसका पेशा फेसबुक पर लाइव होकर विरोधी गैंग को सरेआम धमकियां देती है। सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर रेखा इतनी भद्दी गालियां देती है कि सुनने वालों के कान फट जाएं। पुलिस ने पहली बार शिकंजे में आई रेखा की हिस्ट्री खंगाली तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस तकरीबन ढाई महीने से रेखा के छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

करौली की 19 साल की रेखा मीना खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करती है।

करौली की 19 साल की रेखा मीना खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करती है।

टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली रेखा की मां की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी। गांव में पिता खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जयपुर के जगतपुरा में रहकर स्कूली पढ़ाई करने वाली रेखा कब क्राइम की दुनिया में चली गई, उसके पिता को पता नहीं चला। सोशल साइड पर रेखा जयपुर के एक नामी स्कूल से पढ़ाई करने की बात बड़े शान से बताती है।

गालीबाज होने के साथ-साथ रेखा गैंगवार में शामिल रही है।

गालीबाज होने के साथ-साथ रेखा गैंगवार में शामिल रही है।

रेखा अपने विरोधी गुट को फेसबुक लाइव होकर रेखा अपने विरोधी गुटों पर गालियों की बौछार करती है। दबदबा ऐसा है कि जब वह लाइव होती है तो सामने वाले बदमाश चुप्पी में ही भलाई समझते हैं। पूरे करौली में उसका खौफ है।

पूरे करौली जिले में लेडी डॉन रेखा मीना के नाम का खौफ है।

पूरे करौली जिले में लेडी डॉन रेखा मीना के नाम का खौफ है।

आम चर्चाओं में लेडी डॉन रेखा
करौली जिले में बच्चे से लेकर बुजुर्ग की जवान पर लेडी डॉन रेखा का नाम है। पिछले छह महीने से लेडी डॉन के चर्चे कम नहीं। छोटी हो या बड़ी पार्टी शुरू हुई तो रेखा के नाम से और खत्म भी उसी के नाम पर।

सोशल मीडिया पर लाइव होकर विरोधी गैंग के बदमाशों को गालियां देती है।

सोशल मीडिया पर लाइव होकर विरोधी गैंग के बदमाशों को गालियां देती है।

फॉलोअर्स भी पीछे नहीं
रेखा फेसबुक और यू-ट्यूब पर भी आगे है। लड़ाई-झगड़े तो मामूली बात है, तमंचे पर डिस्को कर रील्स बनाने वाली रेखा बड़े-बड़े बदमाशों की बोलती बंद करने में समय नहीं लगाती। सोशल साइट्स पर रेखा के फॉलोअर्स कम नहीं है। लाइव होते ही डॉन के चहेते उसका वीडियो शेयर करने लगते हैं।

तमंचे पर डिस्को कर रील्स बनाने वाले रेखा सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़े-बड़े बदमाशों की बोलती बंद कर देती है।

तमंचे पर डिस्को कर रील्स बनाने वाले रेखा सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़े-बड़े बदमाशों की बोलती बंद कर देती है।

जयपुर से गोवा पार्टी के जंशन
सोशल मीडिया पर रेखा के बारे में युवाओं में काफी क्रेज है। वह खुद अपने जयपुर से लेकर गोवा तक के घूमने की रील्स डालती है। उसके चहते भी पता चलते ही रील्स डालने में कम नहीं हैं। रेखा का कहना है कि छुपकर वार क्या करना, सामने आकर लड़ने वाला मर्द है। राइडिंग का शौक रखने वाली रेखा मीना को स्पोट्र्स बाइक और लग्जरी कार पसंद है।

लेडी डॉन रेखा मीना खुद अपने जयपुर से लेकर गोवा तक के घूमने की रील्स शेयर करती है।

लेडी डॉन रेखा मीना खुद अपने जयपुर से लेकर गोवा तक के घूमने की रील्स शेयर करती है।

बदमाशों में भी बनाया डर
रेखा जो कहती है वो करके दिखाती है। करौली में धोखे से गैंगवार करने वाले बदमाशों को जयपुर के जगतपुरा में लड़ने की धमकी तक देती है। असल में 28 सितम्बर की शाम बदमाश अनुराज एक दर्जन साथियां के साथ हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा उर्फ पीएल भडक्या के घर गया था। उसने पप्पू के पेट में गोली मारने के साथ ही उसके परिवार से मारपीट की थी। 1 नवम्बर को पुलिस ने मामले में फरार अनुराज को गिरफ्तार किया था। तब जांच में सामने आया कि रेखा के कहने पर अनुराज ने ऐसा किया। रेखा के कहे अनुसार वीडियो भी बनाया, लेकिन उसे शेयर नहीं किया। तभी से पुलिस रेखा की भी तलाश कर रही थी।

बचपन में ही मां की मौत के बाद रेखा अपराध की दुनिया में चली गई। उसके पिता गांव में खेती करके परिवार चलाते हैं।

बचपन में ही मां की मौत के बाद रेखा अपराध की दुनिया में चली गई। उसके पिता गांव में खेती करके परिवार चलाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular