Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG NEWS: 9 लोगों की मौत पर सियासत तेज; दिल्ली पहुंचे भूपेश...

BIG NEWS: 9 लोगों की मौत पर सियासत तेज; दिल्ली पहुंचे भूपेश बोले-योगी सरकार को बर्खास्त करें, लखनऊ जाने से रोका

रायपुर: लखीमपुर किसान आंदोलन में हिंसा के दौरान 9 लोगों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। लखनऊ जाने से रोके जाने पर सीएम भूपेश दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में सीधे एआईसीसीसी दफ्तर पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा को विरोध बर्दाश्त नहीं होता।

वह अपने सभी विरोधियों को रौंद देना चाहती है। इतनी बड़ी घटना के बाद विपक्षी दलों के नेताआें को नजरबंद करना योगी सरकार की तानाशाही रवैये को प्रदर्शित करता है। सीएम भूपेश ने योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि मैं यूपी जा रहा था लेकिन, मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। क्या यूपी में लोगों के साथ खड़े होने पर प्रतिबंध है? क्या यूपी जाने के लिए अब वीजा और पासपोर्ट की जरूरत है? भाजपा अपने विरोधियों को कुचल देना चाहती है। जो सामने आए उसे गोली से भून देना, ये इनकी रणनीति है। लखीमपुर की घटना से यह स्पष्ट है। सीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी को हिरासत में लेना भी पूरी तरह निंदनीय है। सीतापुर में उन्हें रोका गया पुलिस के पास कोई अरेस्ट वारंट नहीं था। यूपी पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। विपक्ष के नेताओं को घर में नजरबंद किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular