Tuesday, December 30, 2025

              BIG News: अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान जख्मी… हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग चल रही थी, पसलियों में चोट आई, बोले- सांस लेने में भी दिक्कत

              हैदराबाद: अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आर्ई है। हैदराबाद में चेकअप के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया।

              अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’

              अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से दाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।

              अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से दाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।

              अमिताभ ने लिखा- जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाऊंगा
              ​​​​​​बिग बी ने लिखा, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’

              ये फोटो अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर की है, जहां पर वो अपने फैंस से पिछले 30 सालों से मिलने आते हैं।

              ये फोटो अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर की है, जहां पर वो अपने फैंस से पिछले 30 सालों से मिलने आते हैं।

              दिवाली से पहले भी घायल हुए थे अमिताभ

              अमिताभ बच्चन ने दिवाली से ठीक पहले अपने पैर की नस कटने की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि पैर की नस कटने पर खूब खून बहा। उन्हें अस्पताल का चक्कर भी काटना पड़ा, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर पर टांके लगाए थे।


                              Hot this week

                              KORBA : मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘प्राइम डे’ के कैलेंडर का किया विमोचन

                              रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी...

                              Related Articles

                              Popular Categories