नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 506 रहा, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। दुनियाभर में वायु प्रदूषण को मापने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘आईक्यू एयर’ की लाइव रैंकिंग में दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया।
दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते नवंबर-दिसंबर में सभी स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है। इससे पहले 18 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न हो।
इधर मध्य प्रदेश में बीते 15 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ में तापमान सबसे कम 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में घना कोहरा छाया रहा। इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शुक्रवार को शीतलहर का अलर्ट है।
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6°C से नीचे है। मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। फिर बर्फबारी का अनुमान है।
देशभर में सर्दी की 4 तस्वीरें…

उत्तराखंड: बद्रीनाथ में कुछ दिन पहले बर्फबारी हुई। अभी भी तापमान माइनस में है।

मध्य प्रदेश: जबलपुर में नर्मदा नदी में लोग पूजा करते लोग। सर्दी के चलते नदी पर कोहरा छा गया।

हरियाणा: गुरुग्राम में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई। शख्स साइकिल को उठाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भी सर्दी के चलते कोहरा छाया। ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही है।

(Bureau Chief, Korba)




