Thursday, September 18, 2025

BIG NEWS: कोहली का 49वां वनडे शतक… तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय; स्कोर 300 पार

कोहली ने 119 बॉल पर 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने 277 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल कर ली है।

कोलकाता: वर्ल्ड कप की टेबल टॉपर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज हैं। विराट वनडे करियर का 49वां शतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वे बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने हैं।

सूर्यकुमार 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तबरेज शम्सी ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया। केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने रासी वान डर डसन के हाथों कैच कराया। श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। अय्यर ने 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार फिफ्टी जमाई। अय्यर ने कोहली के साथ 134 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया। कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा (24 बॉल में 40 रन) को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच के फोटो

केशव महाराज ने भारत को 93 रन पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने गिल को बोल्ड किया।

केशव महाराज ने भारत को 93 रन पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने गिल को बोल्ड किया।

रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करते साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी। रोहित को रबाडा ने बावुमा के हाथों कैच कराया।

रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करते साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी। रोहित को रबाडा ने बावुमा के हाथों कैच कराया।

कप्तान रोहित शर्मा ने 24 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 24 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : श्रीरामलला दर्शन योजना : 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

                                    रायपुर: श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories