Wednesday, January 28, 2026

            BIG NEWS: रूसी सैनिकों को उनके ही कमांडर ने कपड़े उतारकर पेड़ से बांधा, मुंह में बर्फ ठूंसी, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने से मना करने पर सजा

            मॉस्को: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने से मना करने वाले रूसी सैनिकों को उनके ही कमांडर बहुत बुरी तरह सजा दे रहे हैं। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ऐसे ही एक वीडियो में कुछ सैनिकों को कपड़े उतारकर ठंड में पेड़ों से बांध दिया गया है। वे कड़ाके की ठंड में कांपते नजर आते हैं।

            एक वीडियो में एक सीनियर अधिकारी एक सैनिक के मुंह में जबरदस्ती बर्फ डालता है, जबकि सैनिक माफी मांगता है। अधिकारी उस पर चिल्लाते हुए कहता है कि उसने आदेश नहीं माना और अपनी पोस्ट छोड़ने की कोशिश की।

            मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सैनिकों ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से उन्हें यह सजा दी जा रही है। यूक्रेन के चैनल बुतुसोव प्लस ने इस हालात की तुलना जॉर्ज ऑरवेल की किताब एनिमल फार्म से की है और कहा है कि रूस में लोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

            इसी बीच रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं, जबकि तापमान माइनस 20 डिग्री तक गिर गया है। हाल ही में हुए हमले के बाद खारकीव शहर के लगभग 80% हिस्से में बिजली नहीं है।

            एक स्थानीय निवासी ने बताया कि करीब 24 घंटे से बिजली नहीं है और बाहर माइनस 18 डिग्री की ठंड है। यूक्रेन अधिकारियों ने कहा है कि ऊर्जा व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है और उसे ठीक करने का काम चल रहा है।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories