Friday, July 18, 2025

BIG News: सुसाइड से पहले CA पत्नी के लिए बनाया VIDEO.. बोला- तुम गलत नहीं, तुम्हारे परिवार ने गलत किया; फिर फंदे से लटका

रूपम तुम गलत नहीं हो
तुम्हारे परिवार ने मेरे साथ क्या-क्या किया
तुम्हे पता नहीं, मैं पल-पल मर रहा हूं
मेरे जाने के बाद तुम्हारे परिवार से जवाब मांगना….

भीलवाड़ा: ससुराल वालों से परेशान होकर 25 साल के युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी CA पत्नी से ये बातें कही। यह वीडियो युवक ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी के लिए बनाए थे। उसकी पत्नी दो महीने से अपने पीहर में ही रह रही थी। वीडियो में युवक ने पत्नी के परिजनों द्वारा उसे काफी परेशान करने और सुसाइड करने के लिए मजबूर करने की बात कही।

दरअसल, 4 जनवरी की रात को जहाजपुर में रहने वाले मुकेश कुमार टॉक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। मुकेश की पत्नी रूपम उसे दो माह पहले छोड़कर पीहर चली गई थी। इसके बाद से मुकेश काफी परेशान चल रहा था। उसने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा और दो वीडियो भी बनाए। इस वीडियो में मुकेश ने अपनी पत्नी को निर्दोष बताया।

जहाजपुर थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि मुकेश के सुसाइड के बाद उसके छोटे भाई अशोक पुत्र राधेश्याम टॉक ने रूपम के पिता रामजस मूंदड़ा, मां कौशल्या, पार्थ मूंदड़ा, घनश्याम गौड़, विशाल मूंदड़ा, महेश मूंदड़ा व अंकित मूंदड़ा के खिलाफ मुकेश को परेशान करने व सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।

आर्य समाज के मंदिर में दोनों ने लव मैरिज की थी।

आर्य समाज के मंदिर में दोनों ने लव मैरिज की थी।

एक साल पहले की थी लव मैरिज
मृतक मुकेश टॉक व उसकी पत्नी रूपम मूंदड़ा ने 20 जनवरी 2022 को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। यह लव मैरिज थी। एक साल से दोनों राजी-खुशी जीवन बिता रहे थे।

दोनों जयपुर में करते थे जॉब
लव मैरिज में बाद मुकेश व रूपम दोनों ही जयपुर रहते थे। मृतक मुकेश जयपुर के ही एक रेस्टाेरेंट में शेफ था। वहीं, रूपम सीए थी। दोनों ही आर्थिक रूप से संपन्न थे।

दो महीने पहले बिना बताए पीहर चली गई पत्नी
बताया जा रहा है कि दो महीने पहले मुकेश किसी काम से अपने गांव जहाजपुर आया था। पीछे से रूपम मुकेश को बिना बताए अपने पीहर चली गई। इसके बाद मुकेश ने रूपम से सम्पर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन रूपम वापस नहीं आई।

मुकेश टॉक पत्नी रूपम मूंदड़ा के साथ जयपुर में रह रहा था।

मुकेश टॉक पत्नी रूपम मूंदड़ा के साथ जयपुर में रह रहा था।

पढ़िए सुसाइड से पहले मुकेश क्या बोला….
पहला वीडियो –
 रूपम प्लीज आ जाओ। मैं बहुत परेशान हूं। दिमाग काम नहीं कर रहा। मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। मैं क्या करूं? आप नहीं तो कुछ नहीं मेरी जिंदगी के अंदर। रूपम प्लीज तुम आ जाओ। मैं कुछ नहीं करूंगा, मैं तुम्हे खुश रखूंगा। प्लीज तुम वापस आ जाओ। तुम एक बार बात कर लो मुझसे। मुझे और कुछ नहीं चाहिए।

दूसरा वीडियो – मेरा नाम मुकेश कुमार टॉक है। आज जो मैं सुसाइड कर रहा हूं उसकी वजह रूपम का पूरा परिवार है। रूपम के परिवार के लोग मुझे बहुत बुरी-बुरी धमकियां देते हैं। मुझे मारने की धमकियां देते हैं। आए दिन मेरे पास धमकियां आती है। इन्होंने बहुत परेशान कर रखा है। मेरे को आए दिन बोलते हैं, मेरी बेटी का हाथ छोड, उसके फोटो हटा, उसकी आईडी हटा, तेरे को पैसे चाहिए तो बता, नहीं तो तेरे को गोली मारेंगे। तेरे को बदनाम कर देंगे। तेरा परिवार खत्म कर देंगे। मैं रोज-रोज मर रहा हूं।

जगदीशचंद्र मूंदड़ा, रामजस मूंदड़ा, रूपम की मां कौशल्या, पार्थ, महेश कुमार, भावना मूंदड़ा, नीरज माहेश्वरी व विशाल मूंदड़ा ने मुझे परेशान कर रखा है। विशाल ने मुझसे बहुत पैसे लिए हैं। आए दिन मैंने पैसे दिए। रूपम आप विशाल भाई से पैसे का हिसाब लेना। तुम परिवार वालों से पूछो- मुझे इतनी धमकियां क्यों दी। आपको पता नहीं चलने दिया रूपम, आपके पीछे क्या हो रहा है। आपको नहीं पता, मुझे आए दिन टॉर्चर किया है। इसलिए मैंअपने आप को समाप्त कर रहा हूं। आपके परिवार के लोग आरोपी हैं। इनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। रूपम को कोई भी कुछ नहीं कहेगा। इसमें रूपम की कोई गलती नहीं है। पूरी गलती रूपम के परिवार की है।

और एक चीज रूपम मैंने लाइव आकर सुसाइड इसलिए नहीं किया, क्योंकि आपकी बदनामी मेरे से सहन नहीं होती है। न मैं आपको बदनाम करना चाहता हूं। इसलिए मैं फोन पर रिकॉर्ड करके बोल रहा हूं सभी बात। यह बात सिर्फ आप तक ही रहे। पुलिस वाले जो जानकारी ले उनको सच बताना। आपके परिवार वालों ने बहुत गलत किया मेरे साथ।

मुकेश टॉक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा।

मुकेश टॉक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img