बेगूसराय: बिहार में नई सरकार के गठन होने के साथ ही पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार की रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर हुआ।
इसमें एक कुख्यात घायल हो गया है। उस पर सरपंच के बेटे के मर्डर का आरोप है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास की है।
घायल बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का बेटा शिवदत्त राय (27) है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कैश भी बरामद किया है। घायल का इलाज बेगूसराय के सिविल हॉस्पिटल में पुलिस हिरासत में चल रहा है। पुलिस उसकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बता रही है।
STF को इनपुट मिला था कि फरार बदमाश शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। इनपुट मिलते ही STF की टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई।
शनिवार को बीजेपी ऑफिस पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा। बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है। यहां से अपराधियों को बाहर जाना होगा।’

पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप और हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने मौके से पिस्टल और कैश भी जब्त किया है।
पुलिस को देखते ही भागने लगे 6 बदमाश
STF और स्थानीय थाना की पुलिस इनपुट वाले जगह पर पहुंची, तो दो बाइक पर सवार 6 बदमाश पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई तो एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी तो वह गिर गया। जबकि, अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
शिवदत्त राय को पकड़ कर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर एक घर से भारी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किए गए हैं।
सरपंच के बेटे की हत्या का आरोप
बता दें कि 2 सितंबर 2022 की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत के सरपंच मीना देवी के बनहारा स्थित घर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी।
जिसमें सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बड़ा बेटा रजनीश कुमार घायल हो गया था। लूटपाट का विरोध करने पर मर्डर हुआ था। इस मामले में शिवदत्त राय और उसके गिरोह के सरगना सहित कई बदमाशों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तारी नहीं होने पर एसटीएफ उसके पीछे लगी हुई थी, इसी दौरान इनपुट के आधार पर रात में जब उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की गई, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों ने पुलिस पर 6-7 राउंड गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी तीन राउंड गोली चलाई है।
सरपंच के बेटे के हत्या मामले में करीब एक साल पहले शिवदत्त राय को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। वहां से बेगूसराय लाकर जेल भेजा गया था और करीब दो महीने पहले बेल पर बाहर आया था।

एनकाउंटर के बाद शिवदत्त राय को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसी घर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ।
DGP ने संगठित अपराध को लेकर दिए नए निर्देश
सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट ऐक्शन में है। संगठित अपराध को लेकर DGP विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को नजरिया बदलने का आदेश जारी कर दिया है।
जिसमें कहा गया है कि संगठित अपराध का मतलब सिर्फ बड़ी आपराधिक घटनाएं नहीं। या सिर्फ वैसी घटनाएं नहीं जिसमें बड़ा गिरोह शामिल हो।
संगठित अपराध की श्रेणी में वैसी वारदात को भी शामिल किया गया हैं जिन्हें अब तक छोटी घटनाएं मानकर पुलिस हल्के में ले रही थी।

(Bureau Chief, Korba)




