कवर्धा: जिले में हुए सड़क हादसे में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई हैै। वो अपने माता-पिता और भाई के साथ बाइक में सवार होकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान कीचड़ के कारण रास्ते में बाइक फिसल गई और बगल से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में परिवार आ गया। हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता और भाई घायल हैं। हादसा कुंडा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, नवापारा निवासी फुलेश्वरी चंद्राकर(6) अपनी माता-पिता और भाई के साथ सोमवार सुबह कहीं जा रही थी। ये लोग अभी कोडापुरी गांव के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।
बताया गया कि बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ था। इसी के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। उसी वक्त बगल से ट्रैक्टर आ रहा था। बाइक फिसलने के बाद चारों ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्ची और उसके परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य तीन घायलों को इलाज जारी है।