Saturday, August 9, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल में 49वीं त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

बिलासपुर (BCC NEWS 24): साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) बिलासपुर में दिनांक 08 अगस्त 2025 को खान सुरक्षा महानिदेशालय, पश्चिमी अंचल नागपुर एवं उसके रायगढ़ क्षेत्र, बिलासपुर क्षेत्र-1 एवं क्षेत्र-2, तथा उत्तरी अंचल गाजियाबाद एवं उसके जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 49वीं त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास और निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एवं एरिया सेफ्टी ऑफिसर उपस्थित रहे।

खान सुरक्षा महानिदेशालय से उप महानिदेशक, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री रामावतार मीना, उप महानिदेशक, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद श्री नीरज कुमार, निदेशक खान सुरक्षा, रायगढ़ क्षेत्र श्री बी. बी. सटीयार, निदेशक खनन, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री आफताब अहमद, निदेशक खान सुरक्षा, बिलासपुर क्षेत्र–I श्री एम. के. सिन्हा, निदेशक खान सुरक्षा, बिलासपुर क्षेत्र–II श्री आर. के. सिंह, निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री टी. श्रीनिवास, निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री आनंद अग्रवाल, निदेशक विद्युत, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद श्री बी. बेहेरा, निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री पंकज जैन, निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, निदेशक खान सुरक्षा, रायगढ़ क्षेत्र श्री एस. चिर्रा, निदेशक खान सुरक्षा, जबलपुर क्षेत्र श्री शेख गुलाब (वीसी द्वारा), उप-निदेशक विद्युत, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री गौरव लढहा, उप-निदेशक यांत्रिकी, पश्चिमी अंचल, नागपुर श्री विजय एच. पाटील तथा उप-निदेशक यांत्रिकी, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद श्री उमेश कुमार साहू शामिल हुए।

श्रम संघों से श्री आनंद मिश्रा (एचएमएस), श्री संजय सिंह (बीएमएस), श्री बी. धर्मा राव (एटक), श्री कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), श्री इंद्रदेव चौहान (सीटू) और श्री जी. एस. प्रसाद (सीएमओएआई) ने प्रतिनिधित्व किया। विशेष रूप से, इस बार पहली बार ठेकेदार वर्कर्स के प्रतिनिधियों को भी बैठक में शामिल किया गया ताकि उन्हें भी खदान में सुरक्षा उपायों के बेहतर अनुपालन के प्रति जागरूक किया जा सके. बैठक के प्रारंभ में श्री प्रकाश राय, महाप्रबंधक (खासुब)/विभागाध्यक्ष और श्री डी. एम. बोबड़े, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, भटगांव क्षेत्र ने सम्माननीय अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद कॉरपोरेट गीत प्रस्तुत किया गया और दिवंगत श्रमवीरों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहन ने उपस्थित सभी सदस्यों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

छह घंटे से अधिक चली इस मैराथन बैठक में खान सुरक्षा से जुड़े विभिन्न आंकड़ों और कंपनी के सुरक्षा प्रयासों पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों के अनुपालन, नवीनतम सुरक्षा तकनीकों और डिजिटाइजेशन के उपयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसईसीएल प्रबंधन ने कहा कि खान सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा प्रणाली को और दुरुस्त बनाने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं वैज्ञानिक अध्ययन के अनुशंसाओं के अनुरूप कार्य प्रणाली लागू करने, सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किए गए।


                              Hot this week

                              KORBA : प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आईटीआई कोरबा में 11 अगस्त को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था...

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राखी बँधवाकर किया अपना वादा पूरा

                              आत्मसमर्पित माओवादी बहनों से राखी बँधवाकर दिया भाईचारे, विश्वास...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img