Tuesday, December 30, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में ‘साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट’ विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में 10 सितंबर 2025 को “साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट” विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक चलाए जा रहे तीन माह के प्रिवेंटिव विजिलेंस अभियान के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने की। सत्र का आयोजन एनटीपीसी सीपत के सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव और आत्मसुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ पुलिस प्रशासन, बिलासपुर (छ.ग.) के अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल ने प्रतिभागियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने, साइबर अपराधों की पहचान करने और आवश्यक कानूनी कदम उठाने की कई उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी।

              इसके बाद साइबर सेल के विशेषज्ञ श्री प्रभाकर तिवारी ने आधुनिक समय में प्रचलित साइबर ठगी के तरीकों जैसे-एटीएम, ओटीपी, टावर लगाने, लॉटरी, फर्जी कॉल, इश्योरेंस, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इनसे बचाव के उपाय, सिक्योरिटी फीचर्स, शिकायत हेतु संपर्क सूत्र और आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए। तत्पश्चात सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित किया गया। सत्र में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री सुरोजीत सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री दिनेश कुमार सिंह रौतेला, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जयप्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री कुन्दन राठौड़, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी, उनके परिजन, कार्यपालक प्रशिक्षु, संविदा कर्मी, सीआईएसएफ एवं उनके परिवारजन, बाल भारती स्कूल के शिक्षक तथा उज्ज्वल नगर निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 250 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लाभान्वित हुए। 


                              Hot this week

                              रायपुर : किसान की आड़ में अवैध धान व्यापार करने वाले को प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा

                              रायपुर: बस्तर जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से कृषि मंत्री नेताम ने की भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories