Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर-कटनी लाइन पूरी तरह बंद... कल हादसे के बाद 10 ट्रेनों को...

बिलासपुर-कटनी लाइन पूरी तरह बंद… कल हादसे के बाद 10 ट्रेनों को किया कैंसिल, बदले हुए रूट से चल रहीं कई गाड़ियां

उसलापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों यात्रियों की सुविधा का इंतजाम भी नहीं किया गया है।

बिलासपुर: मध्यप्रदेश के सिंहपुर में रेल हादसे के बाद पिछले 24 घंटे से रेल बिलासपुर-कटनी रूट में रेल यातायात ठप है। इस घटना के बाद से रेलवे के संरक्षा और इंजीनियरिंग विभाग की टीम रेल लाइन सुधारने का काम कर रही है लेकिन, अब तक लाइन चालू नहीं हो सकी है। इसके चलते रेलवे ने दूसरे दिन भी 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इधर, अचानक ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद तेज गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल है। इधर, चैयरमैन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) इस हादसे की जांच के लिए पहुंचे हैं।

CRS कर रहे हैं हादसे की जांच
यह बड़ा रेल हादसा है। इसके चलते कोलकाता से चैयरमैन ऑफ रेलवे सेफ्टी एएम चौधरी बुधवार देर रात बिलासपुर पहुंचे। यहां से वे सीधे सिंहपुर के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को उन्होंने इस हादसे की पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि हादसे की जांच वे खुद कर रहे हैं। आमतौर CRS तभी जांच करते हैं, जब कोई बड़ा रेल हादसा होता है। वहीं, रेलवे बोर्ड की टीम भी बुधवार से सिंहपुर में है, जो घटना की हर पहलुओं की जांच कर रही है।

गुरुवार को उसलापुर स्टेशन में भटकते रहे यात्री।

गुरुवार को उसलापुर स्टेशन में भटकते रहे यात्री।

तीनों रेल लाइन बंद, ट्रेनों की आवाजाही ठप
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन है। इस हादसे से तीनों लाइन बंद है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस घटना में रेलवे के तीनों लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप है। इस वजह से यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का परिचालन भी कैंसिल कर दिया गया है। अफसरों ने बताया कि रेल लाइन सुधारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरुवार की रात तक एक लाइन को चालू करने का दावा किया जा रहा है। इस हादसे के बाद रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार व डीआरएम प्रवीण पांडेय के साथ बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों की टीम सिंहपुर में डेरा डाले हुए है।

रेलवे स्टेशन में भटकते रहे यात्री, कैंटीन और पानी के लिए तरसे
इधर, रेलवे ने दुर्ग और रायपुर से चलने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों को सीधे उसलापुर स्टेशन से गुजारने का आदेश जारी किया है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर जोनल स्टेशन के बजाए उसलापुर से होकर चलती है, जिसके कारण उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। बुधवार और गुरुवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को भटकना पड़ा। ट्रेनों को कैंसिल करने के लिए रेलवे ने समय पर घोषणा नहीं की थी और न ही स्टेशन में कैंटीन और पीने के पानी का इंतजाम किया था। इसके चलते भरी गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

दो मालगाड़ियों में टक्कर के बाद बंद कर दिया गया है रेलवे ट्रैक।

दो मालगाड़ियों में टक्कर के बाद बंद कर दिया गया है रेलवे ट्रैक।

रद्द की गई गाड़ियां

  • 20 अप्रैल को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां

  • 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से दो घंटे देरी से रवाना होगी और अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 19 अप्रैल 2023 को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त हो जाएगी।
  • 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 20 अप्रैलको शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।
  • 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08739 की रैक शहडोल स्टेशन से ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी।
  • 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी। हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग का संपर्क टूट गया है।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  • 19 अप्रैल को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।
  • 19 अप्रैल को पुरी से चली ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – नागपुर – जुहारपुरा – इटारसी – बीना – अगासोद के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल को विशाखापटनम से चली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लाखोली – रायपुर – नागपुर – जुहारपुरा – इटारसी – बीना – महादेव खेड़ी के रास्ते चलेगी।



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular