Saturday, January 31, 2026

            जम्मू-कश्मीर में कंपकंपाने वाली सर्दी, पारा -4°C पहुंचा, उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण 40 गाड़ियां टकराईं, 7 की मौत, हिमाचल में 25 टूरिस्ट बर्फबारी में फंसे, पुलिस ने रेस्क्यू किया

            नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शनिवार को सर्दी के इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया। 15 जिलों में 40 से ज्यादा वाहन कोहरे के कारण टकरा गए। इन घटनाओं में डेढ़ साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए। राज्य में 100 से ज्यादा ट्रेन देरी से चल रही हैं।

            जम्मू-कश्मीर में कंपकंपाने वाली सर्दी का 40 दिन का चिल्लई कलां जारी है। आज इसका 28वां दिन है। कश्मीर में मिनिमम टेम्परेचर में भारी गिरावट आई। श्रीनगर में टेम्परेचर -4.0°C रहा, शोपियां -5.6°C रहा। इनके अलावा पहलगाम -2.6°C, गुलमर्ग -4.2°C, सोनमर्ग -2.9°C रहा।

            हिमाचल के लाहौल स्पीति और चंबा में बर्फबारी हुई। स्पीति के शिंकुला दर्रा में 25 टूरिस्ट व्हीकल बर्फबारी में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया।

            शिमला और चौपाल के अलावा सभी शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई। सियोबाग का पारा 1.0°C से सीधे 8.0°C पहुंचा।

            5 तस्वीरों में देखिए मौसम का हाल…

            हिमाचल के जोजिला पास में BRO बर्फ हटाकर रास्ता साफ कर रहा है।

            हिमाचल के जोजिला पास में BRO बर्फ हटाकर रास्ता साफ कर रहा है।

            हिमाचल के मयाड़ में ताजा बर्फबारी हुई।

            हिमाचल के मयाड़ में ताजा बर्फबारी हुई।

            यूपी की राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया रहा।

            यूपी की राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया रहा।

            नई दिल्ली में कोहरे और सर्दी के बीच गणतंत्र दिवस की परेड प्रैक्टिस जारी है।

            नई दिल्ली में कोहरे और सर्दी के बीच गणतंत्र दिवस की परेड प्रैक्टिस जारी है।

            प्रयागराज में संगम के पास घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम रही।

            प्रयागराज में संगम के पास घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम रही।


                          Hot this week

                          KORBA : अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी मोतियाबिंद से मुक्ति

                          कलेक्टर ने मोतियाबिंद रोगियों के त्वरित चिन्हांकन के दिए...

                          रायपुर : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की पहली राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी ने रचा इतिहास

                          शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व और राष्ट्रीय...

                          Related Articles

                          Popular Categories