Tuesday, August 26, 2025

जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… साली की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचा था, रातभर नाचा, फिर सुबह मिली लाश

बालोद: जिले के मंगल तराई क्षेत्र में अपनी साली की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए शख्स ने आत्महत्या कर ली। पेड़ पर फांसी से लटकती हुई व्यक्ति की लाश शुक्रवार को मिली। परिवारवालों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी कैलाश मराई ने बताया कि डौंडी थाना क्षेत्र के अरजगुंडरा और खुर्सीटिकुर गांव के बीच सड़क के किनारे महुआ के पेड़ के नीचे लाश मिली। मृतक की शिनाख्त सुकलाल दर्रो (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गोटीपारा गांव का रहने वाला था। पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, लेकिन डाली टूटी हुई मिली है।

पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के वजन से पेड़ की डाली टूट गई होगी। हालांकि पुलिस ने कहा कि मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।

मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

मौत से पहले शादी में जमकर लगाए थे ठुमके

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि सुकलाल गुरुवार को अपने गांव से अपनी साली की बेटी की शादी में आया था। वो सभी रस्मों में शामिल हुआ और रात 11 बजे तक जमकर ठुमके लगाए। परिजनों का कहना है कि इसके बाद अचानक वो अपना सामान लेकर शादी के घर से निकल गए और शुक्रवार सुबह उनकी लाश मिली है। लोगों का कहना है कि घटना के पीछे क्या वजह है, उन्हें भी नहीं पता।



                          Hot this week

                          KORBA : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          KORBA : पटाखा लायसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से

                          कोरबा (BCC NEWS 24): दीपावली पर्व की दृष्टि से...

                          रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मावा मोदोल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

                          रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री...

                          रायपुर : राज्यपाल डेका का खैरागढ़ प्रवास

                          ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की...

                          Related Articles

                          Popular Categories