Monday, August 25, 2025

बस और ट्रेलर में टक्कर, 12 यात्री घायल… यात्रियों को लेकर जा रही थी बस, NH-343 पर हादसा; घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बस और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं। बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जा रही थी। इसी दौरान NH-343 पर हादसा हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सनावल से यात्रियों को लेकर बस रविवार सुबह अंबिकापुर के लिए निकली थी। बस अभी बलरामपुर जिले के डूमरखी नाला के पास पहुंची ही थी कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। फिर तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बस और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हादसे में दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories