Saturday, April 27, 2024
Homeबलौदाबाजारबारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर: एक व्यक्ति की...

बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर: एक व्यक्ति की मौत, 45 से ज्यादा लोग घायल, रायपुर से बिलाईगढ़ लौट रहे थे सभी

बलौदाबाजार-भाटापारा// बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। बुधवार सुबह करीब 5 बजे बरपाली में हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 42 लोग घायल हैं।

गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि बारातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी, तभी गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इधर मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

हादसे के बास बारातियों से भरी बस में जगह-जगह पर खून के निशान।

हादसे के बास बारातियों से भरी बस में जगह-जगह पर खून के निशान।

हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 और गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक सामने से आ रही थी, वहीं बाराती बस रायपुर से बिलाईगढ़ जा रही थी। मंगलवार को सभी बाराती पचरी गांव से कुर्रा रायपुर गए हुए थे और वहीं से लौटते हुए हादसे का शिकार हुए।

बस में 40 से ज्यादा बाराती सवार थे। हादसे के बाद सीटों पर खून के धब्बे।

बस में 40 से ज्यादा बाराती सवार थे। हादसे के बाद सीटों पर खून के धब्बे।

थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि मृतक का नाम बसंत साहू है, जो पंडरीपानी का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि कुल 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं। इनमें 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं।

घायलों का इलाज बिलाईगढ़, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पताल में जारी।

घायलों का इलाज बिलाईगढ़, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पताल में जारी।

गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को एम्स बिलासपुर और बलौदाबाजार अस्पताल बिलाईगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों की बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कई लोगों के पैर टूट गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular