Wednesday, November 5, 2025

              कनाडा: भारतीय मूल के बिजनेसमैन की पिटाई के बाद मौत, अपनी कार पर पेशाब करने से युवकों को रोका था

              कनाडा: भारतीय मूल के एक बिजनेसमैन की विवाद के बाद पिटाई में मौत हो गई। एडमॉन्टन पुलिस सेवा (EPS) के अनुसार, अधिकारियों को 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास एक हमले की सूचना मिली थी।

              पुलिस ने 55 साल के अरवी सिंह सग्गू को घटनास्थल पर बेहोश पाया। उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 5 दिन बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

              यह घटना तब हुई जब सग्गू और उनकी प्रेमिका रात का खाना खाकर अपनी गाड़ी की ओर लौट रहे थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी कार पर पेशाब करते हुए पाया। ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जब अरवी ने उस व्यक्ति से पूछा कि क्या हो रहा है, तो उस पर हमला कर दिया गया।

              प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर सुग्गू को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

              पुलिस ने इस मामले में 40 वर्षीय काइल पापिन को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गंभीर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि हमलावर और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। पापिन को अगली बार 4 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories