Tuesday, September 16, 2025

खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 2 की मौत… बड़ी मां और 3 साल की भतीजी ने अस्पताल में तोड़ा दम; 4 लोगों की हालत गंभीर

बालोद: जिले से होकर गुजरने वाले रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। यहां कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। कार में 6 लोग सवार थे। मामला गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरूर चौकी इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग राजधानी रायपुर के मोवा इलाके के रहने वाले हैं। मोवा निवासी पंजाबी परिवार कांकेर जिले के गोविंदपुर में किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वे वापस अपने घर रायपुर लौट रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ।

कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

खड़े ट्रक में जा घुसी कार

पुरूर चौकी के उप निरीक्षक रूपेश भगत ने बताया कि सुबह 8 बजे गोविंदपुर से पंजाबी परिवार लौट रहा था। इधर ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच डीजल खत्म हो जाने के कारण सड़क पर ट्रक क्रमांक CG 04 HU 1809 खड़ा था। में कार क्रमांक CG 04 PD 2897 सीधी जाकर घुस गई।

तेज रफ्तार कार की ट्रक में जोरदार टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया।

दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

धमतरी जिला अस्पताल में 3 वर्षीय बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी 32 वर्षीय कुलदीप कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।

इसी ट्रक से कार की हुई जोरदार टक्कर।

इसी ट्रक से कार की हुई जोरदार टक्कर।

पुलिस ने कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है। महिला और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories