Monday, August 25, 2025

KTU प्रोफेसर पर केस दर्ज… शाहिद अली के खिलाफ 420 का मामला, फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रोफेसर का नाम शाहिद अली है। इनके खिलाफ आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए इन्होंने नौकरी हासिल कर ली। इस मामले की छानबीन मुजगहन थाने (सेजबहार) की पुलिस कर रही है।

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय परिसर

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय परिसर

लंबे वक्त से आरोप लगते रहे हैं कि शाहिद अली ने फर्जी दस्तावेज के जरिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नौकरी ले ली, मगर अब इस मामले में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है । इससे पहले भी कई विवादों में शाहिद अली घिरते रहे हैं मगर इस बार मामला जरा टेढ़ा हो गया है।

विश्वविद्यालय के ही दूसरे पर एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल ने शाहिद अली के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर शाहिद अली ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उपयोग करके विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद हासिल किया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उनके दस्तावेजों के जारीकर्ता संस्थानों के साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिले प्रमाण पत्र की असलियत की पुष्टि की जा सकती है। शिकायतकर्ता नहीं है दावा भी किया है कि वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे।

शिकायतकर्ता छेड़छाड़ का आरोपी

शाहिद अली के खिलाफ शिकायत करने वाले शैलेंद्र खंडेलवाल के खिलाफ इससे पहले यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी । छात्र ने दावा किया था कि अपने कमरे में बुलाकर शैलेंद्र खंडेलवाल ने उसके साथ अश्लील हरकतें की खंडेलवाल को फिलहाल जमानत मिल चुकी है।

शैलेंद्र खंडेलवाल ने शाहिद अली के खिलाफ शिकायत की है इन पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है

शैलेंद्र खंडेलवाल ने शाहिद अली के खिलाफ शिकायत की है इन पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है

दो प्रोफेसर के बीच पुराना झगड़ा

यूनिवर्सिटी सूत्र बताते हैं कि शैलेंद्र खंडेलवाल और शाहिद अली दोनों ही एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर वर्तमान में यूनिवर्सिटी में काम करते हैं । दोनों के बीच लंबे वक्त से नौकरी हासिल करने की बात को लेकर विवाद चल रहा है शाहिद अली कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शैलेंद्र खंडेलवाल पर इल्जाम लगा चुके हैं और अब शैलेंद्र खंडेलवाल ने थाने पहुंचकर शाहिद अली के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी है। चर्चा यह भी है कि अब शाहिद अली इस पूरे मामले से बचने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शाहिद अली के खिलाफ शिवाय कागजी कार्रवाई के कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। शाहिद अली के खिलाफ धारा 420 ,467 ,468, 471 , 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : सहकार से समृद्धि के मंत्र के साथ आगे बढ़े – राज्यपाल डेका

                          राज्यपाल शामिल हुए सहकार भारती बुनकर के राष्ट्रीय अधिवेशन...

                          रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को मिल रही राहत

                          कोनी निवासी रमेश साहू का बिजली बिल हुआ शून्यरायपुर:...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 815.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 815.1...

                          Related Articles

                          Popular Categories