Monday, September 15, 2025

CG: 12 साल की बच्ची फांसी पर झूली… परिजनों की डांट से नाराज होकर खुदकुशी की कोशिश, इलाज के बाद तबीयत में सुधार; डॉक्टर ने कहा- दोबारा ऐसा नहीं करना

जगदलपुर: सुकमा में परिवार की डांट-फटकार से नाराज 12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। बच्ची को गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में दाखिल कराया गया। घटना 15 नवंबर शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है।

फिलहाल, बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। सेहत में सुधार आने के बाद उसे 19 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने परिजनों को बच्ची का खास ख्याल रखने और बच्ची से दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश दी है।

12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की।

12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की।

परिवार से नाराज होकर खुदकुशी की कोशिश

12 साल की बच्ची अपने ही परिवार से नाराज थी। घरवालों की डांट को उसने सीरियसली ले लिया और घर में फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। 16 नवंबर की रात गंभीर हालत में परिजन उसे सुकमा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

सुकमा में प्राथमिक इलाज फिर जगदलपुर रेफर

सुकमा में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को रात करीब डेढ़ बजे डिमरापाल अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। बच्ची बेहोशी की हालत में थी, क्योंकि फांसी लगाने की वजह से उसके ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था। इलाज के बाद बच्ची की हालत अब ठीक है। 19 नवंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जगदलपुर का डिमरापाल अस्पताल जहां बच्ची को भर्ती कराया गया था।

जगदलपुर का डिमरापाल अस्पताल जहां बच्ची को भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों ने परिजन को दी समझाइश

बच्ची की हालत सामान्य होने के बाद डिमरापाल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे और उसके परिवार को दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश दी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू ने कहा कि 16 नवंबर की रात बच्ची को भर्ती कराया गया था। उसके ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था। हालत में सुधार के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories