Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, CBSE में...

              CG : 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, CBSE में 3 नंबर से आई थी सप्लीमेंट्री, चुनरी से फंदा बनाकर लटकी

              Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 12वीं की छात्रा ने चुनरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 12वीं CBSE में 3 अंकों से सप्लीमेंट्री आई थी। इसी गम में उसने घर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम हर्षिता सोनी (18) है, जो जगदलपुर की रहने वाली थी। वह 12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट की छात्रा थी। सोमवार को CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही डिप्रेशन में आ गई थी।

              जगदलपुर की हर्षिता सोनी की फाइल फोटो।

              जगदलपुर की हर्षिता सोनी की फाइल फोटो।

              रिजल्ट के बाद से थी उदास

              बताया जा रहा है कि इसकी सभी सहेलियां अच्छे अंकों से पास हो गईं थी। 12वीं में सप्लीमेंट्री आने स यह काफी उदास हो गई थी। इसके बाद घर के अंदर अपने कमरे में खुद को बंद कर ली थी। कुछ देर बाद परिजनों ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो फंदे पर लटकी मिली।

              इस दौरान परिजनों ने छात्रा को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा। बच्ची को फौरन अस्पताल लेकर चले गए। जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

              जांच में जुटी पुलिस

              बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा सप्लीमेंट्री आई थी इसलिए सुसाइड किया है। इसके पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular