Tuesday, September 16, 2025

CG: 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर, जवान की मौत.. हादसे के बाद दूर जाकर फेंका गए 4 लोग, 3 घायल

छत्तीसगढ़: कोंडागांव जिला मुख्यालय में दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार 4 लोग काफी दूर तक फेंका गए। इस हादसे में सहायक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें ही आईं हैं। बताया जा रहा है कि, जवान के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार की देर रात हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि, सहायक आरक्षक भारत टेकाम (40) अपने किसी काम से कनेरा की तरफ गया हुआ था। देर रात जब कोंडागांव के पुलिस लाइन लौट रहा था तो उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइकों में सवार कुल 4 लोग काफी दूर फेंका गए।

बस और ट्रक की टक्कर हो गई है।

बस और ट्रक की टक्कर हो गई है।

इस हादसे में एक बाइक में जो तीन युवक सवार थे उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। जबकि, दूसरी बाइक में सवार जवान भारत टेकाम के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इस हादसे की जानकारी कोंडागांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घायलों को और मृत जवान के शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। मृत जवान के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

बस और ट्रक की हुई टक्कर

रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर मरकाटोला घाट के पास बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, बस चारामा से रायपुर जा रही थी, तभी धमतरी की ओर से ट्रक आ रहा था। इसी बीच दोनों वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल हुए यात्रियों को धमतरी के अस्पताल रेफर किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories