Monday, August 25, 2025

CG: होटल में फेयरवेल पार्टी मनाने गए 22 छात्र निलंबित.. 82 छात्रों को नोटिस जारी, बिना अनुमति कक्षा से गायब थे सभी स्टूडेंट्स

बलौदाबाजार-भाटापारा: जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य ने 22 छात्रों को निलंबित कर दिया है। वहीं 82 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। ये छात्र फेयरवेल पार्टी करने के लिए होटल गए थे, जिससे प्रिंसिपल नाराज हो गए। अब प्रिंसिपल केशव देवांगन पर मनमानी करने का आरोप लग रहा है।

प्राचार्य ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को 14 जनवरी 2023 तक निलंबित करने का आदेश जारी किया है। दरअसल बलौदाबाजार-भाटापारा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के 104 बच्चों ने स्कूल परिसर से बाहर फेयरवेल पार्टी की थी। जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रावणभाटा मैदान के पीछे है। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को 11वीं और 12वीं क्लास के 104 बच्चे बिना अनुमति या छुट्टी लिए हुए कक्षा से गायब थे। बाद में पता चला कि 11वीं कक्षा के 82 और 12वीं कक्षा के 22 छात्र होटल में फेयरवेल पार्टी मनाने के लिए गए थे। जिसे प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता मानते हुए 22 छात्रों को निलंबित कर दिया, वहीं 82 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं सभी 104 छात्रों के अभिभावकों को मिलने के लिए स्कूल में बुलाया गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : अंधेरे से उजाले की ओर : लामपहाड़ में शिक्षा की नई भोर

                          रायपुर: विकास की मुख्यधारा से वर्षों तक वंचित रहा...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 815.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 815.1...

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग : एलिजिबिलिटी और आवंटन लिस्ट का अंतर नियमों और प्रक्रिया पर आधारित

                          काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ, निर्धारित...

                          Related Articles

                          Popular Categories