दुर्ग: एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने जिले के 34 पटवारियों को एक साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने नोटिस में लिखा है कि यदि 24 घंटे के बीतर सही कारण नहीं बताया गया तो वो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मता हुआ है।
एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कार्यरत 34 पटवारियों ने एक साथ 28 फरवरी को 1 दिन के अवकाश के लिए आवेदन दिया था। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से बात की। उन्होंने कहा कि यदि सभी को एक साथ अवकाश दिया जाता है तो राजस्व कार्यों में बाधा आएगी। आम लोग अपने काम के लिए परेशान होंगे। इसके बाद एसडीएम तिवारी ने सभी अवकाश आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। साथ ही यह निर्देश दिया कि कोई पटवारी अवकाश पर नहीं रहेगा।
खुद पहुंचे निरीक्षण करने पटवारी कार्यालय
एसडीएम तिवारी ने अवकाश आवेदन तो अस्वीकृत कर ही दिया, साथ ही वो सभी पटवारियों को कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कोई भी पटवारी अपने कार्यालय में नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम ने सभी 34 पटवारियों को शो काज नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जो भी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देगा उसेक खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग कलेक्टर ने किया था पटवारियों को सस्पेंड
कलेक्टर ने किया था 6 पटवारियों को सस्पेंड
इससे पहले भी दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। यहां कई पटवारियों के बारे में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले 6 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया था। कलेक्टर मीणा ने धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू, पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा, पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया, पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल और पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को सस्पेंड किया था।
दुर्ग कलेक्टर ने किया था तहसील कार्यालय का निरीक्षण
कई पटवारियों को नोटिस जारी कर सचिव को किया था बर्खास्त
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने 15 दिन पहले भिलाई तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज देखे। उन्होंने पाया कि कुछ प्रकरण में राजस्व निरीक्षक और पटवारी के प्रतिवेदन लंबे समय से लंबित थे। उन्होंने इस पर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु जमकर फटकार लगाई और उन्हें कारण बताव नोटिस जारी किया। इतना ही नहीं उन्होंने गार्गी सत्यनारायण शुक्ला पूर्व राजस्व निरीक्षक कोहका व वर्तमान राजस्व निरीक्षक डायवर्सन शाखा, शत्रुहन मिश्रा पटवारी कोहका, राजेश बंजारी और पटवारी कुरुद को शो काज नोटिस जारी किया था। इसके साथ तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत करेली/डगनिया जनपद पंचायत धमधा श्यामकार्तिक यादव को बर्खास्त कर दिया था।