RAIPUR: रायपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 15 लाख रुपए के गांजे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा से लगातार महासमुंद के रास्ते गांजा सप्लाई किया जा रहा है।
मंदिर हसौद पुलिस को 16 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपनी कार में ओडिशा से गांजा लेकर निकले हैं। वे रायपुर की तरफ आ रहे। पुलिस ने तत्काल नारकोटिक्स सेल की मदद से सड़क में पॉइंट्स लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की।
पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान कार से गांजा बरामद हुआ है।
कार से 91 किलो गांजा जब्त, 3 लोग गिरफ्तार
एक संदिग्ध कार को रुकवाया गया। जिसमें तीन लोग सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा और हितेश प्रधान सवार थे। ये सभी अंगुल ओडिशा के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो अंदर गांजा मिला। किसी को आसानी से न दिखे इसलिए छोटे-छोटे पैकेट बनाकर रखे गए थे।
इस मामले मंदिर हसौद टीआई रोहित मानेकर ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख रुपए का करीब 91 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
अभनपुर पुलिस ने आरोपी कुंदन कुलदीप को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
1 लाख का गांजा अभनपुर में भी जब्त
अभनपुर पुलिस को भी सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर कठिया मोड़ के पास खड़ा है। वो कही जाने की फिराक में है। पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने खुद का नाम कुंदन कुलदीप निवासी महासमुंद होना बताया।
जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 लाख 5 हजार कीमती 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने इस गांजे की सप्लाई ओडिशा से होना बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।