Tuesday, December 30, 2025

              CG: 65 किलो चांदी की बिस्किट जब्त.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हीराकुंड एक्सप्रेस से युवक गिरफ्तार, चांपा के ज्वेलर्स के यहां काम करता है आरोपी

              Bilaspur: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हीराकुंड एक्सप्रेस से GRP (Government Railway Police) ने एक यात्री से 65.9 किलो चांदी की बिस्किट जब्त की है। युवक चांदी को बैग में छिपाकर चांपा से मथुरा लेकर जा रहा था। जीआरपी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर चांदी जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 36 लाख 24 हजार 500 रुपए है। आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि सिल्वर स्मगलिंग के बारे में खुलासा हो सके।

              बता दें कि शुक्रवार रात जीआरपी टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक यात्री बड़ी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा है। वह हीराकुंड एक्सप्रेस के ट्रेन बी-3 कोच में सफर रहा है। इसके बाद जीआरपी की टीम ने घेराबंदी शुरू की। हीराकुंड एक्सप्रेस जैसे ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, उसी समय जीआरपी ने बी-3 कोच के बर्थ नंबर- 40 पर बैठे संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।

              युवक के सामान की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 65.9 किलो चांदी की बिस्किट बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम सौरभ चौधरी (21 वर्ष) बताया। वह बिना किसी कागजात के इतनी भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा था। चोरी के सामान की आशंका पर जीआरपी ने उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया। इसके बाद उसे लेकर थाने आए। यहां दोबारा पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह चांपा स्थित सोनार पारा के एक ज्वेलर्स का कर्मचारी है।

              इस पर जीआरपी ने ज्वेलर्स मालिक को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही ज्वेलर्स संचालक सुनील सोनी और अनिल सोनी रात में ही थाने पहुंचे, लेकिन उनके पास चांदी के संबंध में किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले, इसलिए चांदी के बिस्किट को जब्त कर लिया गया है। ज्वेलर्स संचालक से पूछताछ जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              Related Articles

                              Popular Categories