Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: सड़क हादसे में युवक की मौत... बोलेरो ने स्कूटी को मारी...

              CG: सड़क हादसे में युवक की मौत… बोलेरो ने स्कूटी को मारी थी टक्कर, आरोपी ड्राइवर फरार; CM ने 4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की

              दुर्ग: जिले के पाटन में रविवार को हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पाटन के भीड़भाड़ वाले भरर चौक पर स्कूटी सवार युवक को बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, पाटन ब्लॉक के ग्राम खामहरिया का रहने वाला भरत यादव अपनी स्कूटी से कॉलेज की तरफ से आ रहा था। वहीं बोलेरो आत्मानंद चौक से भरर चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान शौर्य रेस्टोरेंट के पास बोलेरो ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

              राहगीरों की सूचना पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भरत को पाटन अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular