Thursday, September 18, 2025

CG: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी… PCC उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने पद से इस्तीफा दिया, बोले- कांग्रेस की हार से व्यथित, इसलिए इस्तीफा दे रहा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में सीनियर नेताओं पर आरोपों और इस्तीफों का दौर जारी है। कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पद से इस्तीफा दिया है। साहू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। इससे पहले पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने भी इस्तीफा दिया था हालांकि समझाइश के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।

चु्न्नीलाल साहू ने इस्तीफे में लिखा है- बीते चार सालों में पार्टी ने उपाध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी, मैंने निभाने की कोशिश की है। 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरे प्रभार जिला बिलासपुर (ग्रामीण) के मस्तूरी और कोटा, गृह जिला जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा प्रभार क्षेत्र की चार सीटों पर काम किया। यहां विधानसभा में नतीजे पार्टी के पक्ष में रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार से मैं व्यथित हूं। जिसके कारण मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories