Monday, October 20, 2025

CG: साय मंत्रिमंडल में करीब आधे नए चेहरे… कई बड़े नाम जो नहीं बना पाए अपनी जगह, चुनावी चर्चा और कयासों में छाए रहे; लेकिन पूर्व मंत्री-स्पीकर, सांसद सब दरकिनार

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में करीब आधे नए चेहरों को जगह मिली है। रमन सरकार में मंत्री रहे और पूरे चुनाव में छाए रहे बड़े नामों को लेकर कयास लगते रहे, पर सब दरकिनार कर दिए गए। नए मंत्रिमंडल के चेहरों ने ये बता दिया कि बीजेपी में कद बड़ा रहने से पद भी मिल जाए ये जरूरी नहीं।

धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, पुन्नूलाल मोहले, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, भैय्या लाल रजवाड़े, रेणुका सिंह और गोमती साय जैसे कई चेहरे मंत्री नहीं बनाए गए। लिस्ट आने के बाद इन नामों का नहीं होना लोगों को हैरान करता है कि बीजेपी ने आखिर किस रणनीति के तहत इन्हें मंत्री पद नहीं दिया।

रमन सरकार में थे मंत्री, अब नहीं मिली जगह

  • अमर अग्रवाल
  • अजय चंद्राकर
  • राजेश मूणत
  • पुन्नुलाल मोहले
  • विक्रम उसेंड़ी
  • लता उसेंडी
  • भैया लाल रजवाड़े


                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories