Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : रायगढ़ में जंगल से निकलकर सड़क में आ पहुंचा हाथी,...

              CG : रायगढ़ में जंगल से निकलकर सड़क में आ पहुंचा हाथी, लैलूंगा के सड़कों पर घूमता नजर आया हाथी, कोई नुकसान नहीं; विभाग कर रहा मॉनिटरिंग

              रायगढ़: जिले के लैलूंगा में एक नर हाथी सड़क पर घुमता दिखाई दिया। इससे आसपास रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मामले की जानकारी जब वन अमला को लगी तो मौके पर पहुंच कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। बता दें कि धर्मजयगढ़ वन मंडल में साल भर हाथियों का विचरण होता है और जंगल से भटक कर हाथी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचते हैं।

              इस संबंध में विभागीय अमला ने बताया कि शाम ढलने के बाद लैलूंगा रेंज के जंगल से भटकते हुए एक नर हाथी नगर के सड़क में आ पहुंचा। जिसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। तब तक मामले की सूचना वन अमला को लग चुकी थी। जिसके बाद तत्काल वन अमला की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने लगे।

              हाथी पर रखी जा रही है निगरानी

              बड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मी व हाथी ट्रेकरों के द्वारा हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि हाथी पाकरगांव की ओर से आगे निकल गया। लैलूंगा के सड़क पर हाथी की मौजूदगी के बाद विभाग भी सकते में आ गया। ऐसे में किसी प्रकार की कोई नुकसान न हो इसके लिए वन परिक्षेत्राधिकारी, हाथी ट्रेकर सहित वन अमला हाथी की निगरानी कर रहे हैं।

              धर्मजयगढ़ में 79 हाथियों का दल कर रहा विचरण

              धरमजयगढ़ वन मंडल में साल भर हाथियों की मौजूदगी रहती है। जहां शासकीय रिकॉर्ड के वर्तमान में 79 हाथियों का दल धर्मजयगढ़ वन मंडल के अलग अलग रेंज में विचरण कर रहा है। इसमें 23 नर, मादा 38 के साथ ही 18 शावक भी मौजूद हैं। वहीं धरमजयगढ़ रेंज में सबसे अधिक 33 व छाल और बोरो रेंज के जंगलों में 10-10 अधिक का दल विचरण कर रहा है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular